This is one of the best Blog for free Tips and Tricks tutorials about Android, IOS, Computer & Technology, Business, Finance which can be very very helpful for your daily life.
The New Oppo Reno 11 5G Series : ओप्पो ने लांच किया इंडिया में ताबड़तोड़ परफॉर्मेंस के साथ 5G मोबाइल 2024
Get link
Facebook
X
Pinterest
Email
Other Apps
-
बात करते हैं ओप्पो ने न्यू 11 सीरीज की जिसे ओप्पो ने इंडिया में लॉन्च कर दिया है इंडिया में इसकी लांचिंग एवं सेलिंग डेट 18 जनवरी एवं 25 जनवरी है,ओप्पो ने इस डिवाइस को बेस्ट स्पेसिफिकेशन एवं परफॉर्मेंस के साथ लांच कर दिया है ओप्पो 11 5G+ ओप्पो 11 प्रो 5G यह दोनों मोबाइल इंडिया में ताबड़तोड़ परफॉर्मेंस कर रहे हैं, हालांकि इन दोनों डिवाइस को चीन में लॉन्च कर दिया गया था जिनका ताबड़तोड़ परफॉर्मेंस था जो की अब इंडिया में लॉन्च किए जा रहे हैं और यह धाकड़ परफॉर्मेंस के साथ इंडिया में लॉन्च हो चुका है इसकी सेलिंग और परफॉर्मेंस क्या होने वाली है इसका अंदाजा नहीं लगाया गया किंतु कंपनी का कॉन्फिडेंस डिवाइस के बेस्ट स्पेसिफिकेशन को देखते हुए इसकी इंडिया में sailing एवं परफॉर्मेंस अच्छी होने वाली है, चीन में इन दोनों डिवाइस को best स्पेसिफिकेशन के साथ लोगों द्वारा बहुत पसंद किया गया है और इसे इंडिया मार्केट में भी जगह बनाने से कोई रोक नहीं सकता है oppo ने कोई भी कसर नहीं छोड़ी है oppo हमेशा से ही best specifications के साथ अपने brand को प्रमोट करता है अब इंडिया में भी ओप्पो ने बेस्ट सेगमेंट के साथ डिवाइस लॉन्च कर दिया है!
"Colour feature"
Oppo ने brand के साथ डिवाइस को दो कलर वेरिएंट के साथ इंडिया में लॉन्च किया है,पहला कलर वेब ग्रीन(wave green )और दूसरा कलर (रॉक ग्रे) इन दोनों कलर के साथ लांच किया गया है जो लगभग इंडिया में काफी लोगों को पसंद आ चुका है wave green और rock grey यह दोनों कलर मोबाइल को गुड लुकिंग एवं अट्रैक्टिव बनाते है एवं मोबाइल को सुंदर बनाने में हेल्प करते हैं!
"Smart feature"
इस डिवाइस की performance की बात करें तो इसमें आपको endroid version color os 14.0 मिलता है और डिवाइस प्रोसेसर की बात करते हैं तो इसमें आपको 5g meditake,dimensity 7050 processor मिलता है एवं फास्ट वर्किंग करने में बहुत हेल्प करता है!
"Storage capacity"
स्टोरेज कैपेसिटी को देखते हुए oppo ने दो स्टोरेज वेरिएंट तैयार किया है first 8gb ram +128gb rom second 8gb ram +256gb rom यह दो वेरिएंटopppo इस डिवाइस के साथ फीचर किया है जोकि oppo ने स्टोरेज कैपेबिलिटी पर price vlue डिपेंड किया है
"Camera features"
प्रत्येक मोबाइल डिवाइस के लिए कैमरा स्पेसिफिकेशन बहुत महत्वपूर्ण होता है, मोबाइल परफॉर्मेंस एवं सेलिंग में भी इसका महत्वपूर्ण हिस्सा एवं योगदान होता है इसमें हमें 50 मेगापिक्सल रियर कैमरा ,32 मेगा पिक्सल रियल कैमरा दो वेरिएंट देखने मिलते हैं जो की अलग-अलग प्राइस वैल्यू पर डिपेंड होता है!
"Oppo Reno 11 5g smart phone price"
इंडिया में इसका प्राइस दो अलग-अलग वैल्यू पर डिसाइड किया गया है जो की specifications को देखते हुए है जैसा की 8gb+128gb -29999/,- 8gb+256gb 31999/ price value है जो कि आपको रिटेल एवं डिस्ट्रीब्यूटर द्वारा या ऑनलाइन वेबसाइट पर आसानी से उपलब्ध हो जाएगा!
पावर पॉइंट में एक विशेष प्रकार का स्लाइड आता है जिसे स्लाइड मास्टर कहते हैं स्लाइड मास्टर टेक्स्ट फीचर, जैसे टेक्स्ट का आकार बढ़ाना उन्हें रंगना गहरा करना रेखांकित करना तथा तिरछा करना के साथ-साथ बैकग्राउंड रंग तथा विशेष प्रभाव यथा बुलेट स्टाइल छाया shadow को नियंत्रित करता है । स्लाइड स्लाइड मास्टर में टैक्स प्लेस होल्डर तथा फुटर के प्लेस होल्डर यथा तिथि समय स्लाइड संख्या रहता है । जब हम अपने स्लाइड के रूप में समान बदलाव लाना चाहते हैं, तो हमें केवल स्लाइड मास्टर में वह बदलाव करना पड़ता है । जैसे ही हम उसे स्लाइड मास्टर में बदलाव करते हैं पावर पॉइंट सभी स्लाइडर को अपडेट कर देता है तथा हमारे द्वारा जोड़े गए बदलाव उसे स्लाइड मास्टर में बदलाव करते हैं । पावर पॉइंट सभी स्लाइडर को अपडेट कर देता है तथा हमारे द्वारा जोड़े गए बदलाव को लागू कर देता है । टेक्स्ट के फॉर्मेटिंग में बदलाव करने के लिए प्ले सोल्डर में टेक्स्ट का चयन करते हैं तथा इच्छित बदलाव कर देते हैं, उदाहरण के लिए हम यदि प्लेस होल्डर टेक्स्ट का रंग लाल करते हैं तो बनी हुई स्लाइड तथा नई स्लाइड के टेक्स्ट का रंग स्वत : ही लाल...
अब इंतजार की घड़ी हुई खत्म लो आ गई HUNDAI NEW FACELIFT CAR , जिसका इंडिया में जबरदस्त परफॉर्मेंस रहने वाला है और कंपनियों को Competition देने वाली है इंडिया को जिस सरप्राइजिंग का इंतजार था वह घड़ी आ चुकी है इंडिया में 16 जून 2024 को लांच होने जा रही New creta car लोगों को बेसब्री से था इंतजार तो लोगों के लिए यह कितनी सरप्राइजिंग होने वाली है एवं आगे बात करेंगे इसके फीचर्स के बारे में और जानेंगे ढेर सारी जानकारी! कर एक्सटीरियर 16 जून 2024 New Hundai Facelift Car जो अपने अपडेट के साथ इंडिया में लांच होने जा रही है, इसमें देखेंगे न्यू फीचर्स जो लोगों के लिए आश्चर्जनक हो सकता है ,अगर हम car के एक्सटीरियर की बात करते हैं ,तो इसमें बहुत कुछ अपडेट हुआ है इसके बैक लुक को देखा जाए तो टेल लैंप एवं बंपर में चेंज किया गया है और साइड लोक में कोई बदलाव नहीं किया गया है और फाइनली फ्रंट लुक की बात करें तो फ्रंट लुक मस्कुलर बोल्ड अपील किया गया है फ्रंट डार्क ग्रिल ग्लास के साथ हेडलैंप एवं 4 पार्किंग पार्किंग सेंसर एवं कैमरा इत्यादि फ्रंट लुक में फीचर्स दिए गए हैं फ्रंट लुक में रिवर्स ...
Comments
Post a Comment