एक पृष्ठ में 6 Slides को कैसे छापेंगे ?

MS PowerPoint में printing के विभिन्न तरीकों को लिखिए ।

स्लाइड छापना (printing slides) स्लाइड को छापने के लिए इन पदों का अनुसरण करें - 
  1. File मेन्यू से Print को क्लिक करें या स्टैंडर्ड टूलबार से प्रिंट आइकन को क्लिक करें ।
  2.  Print out से Sildes को चुनें।
  3. वर्तमान स्लाइड को छापने के लिए प्रिंट रेंज से करंट स्लाइड के रेडियो बटन को क्लिक करें । किसी विशेष स्लाइड को छापने के लिए slides के टेक्स्ट बॉक्स में स्लाइड का क्रमांक लिखें तथा पूरे प्रस्तुति को छापने के लिए All का चयन करें।
  4. स्लाइड की एक से अधिक प्रक्रिया छापने के लिए number of copies के स्क्रॉल बॉक्स से इच्छा अनुसार संख्या चुन ले ।
  5. OK को क्लिक करें ।


Post a Comment

Previous Post Next Post